Science
Albert Einstein
विज्ञान(science)
● विज्ञान(Science) शब्द का अर्थ एवं उत्पत्ति---Science को हिन्दी भाषा में विज्ञान कहा जता है ।विज्ञान (Science) का शाब्दिक अर्थ - वस्तु का व्यवस्थित ज्ञान है। विज्ञान शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के शब्द Skientia से हुई है , जिसका अर्थ है - ज्ञान या जानना।
● विज्ञान(science) की परिभाषा --- प्राकृतिक घटनाओं एवं प्रयोगों से प्राप्त निष्कर्ष के क्रमबद्ध एवं सुव्यवस्थित ज्ञान को विज्ञान कहते हैं।
● विज्ञान(science) की शाखाएँ --- विज्ञान की सामान्य शाखाओं में भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान तथा जीवविज्ञान का अध्ययन करते हैं लेकिन इसके अलावा और भी बहुत कुछ विज्ञान के अंतर्गत आता है जिसे एक चार्ट के माध्यम से समझने का प्रयास करेंगें-
Good
जवाब देंहटाएं