Environment
(Environment)
■ पर्यावरण का अर्थ एवं परिभाषा--पर्यावरण दो शब्दों से मिलकर बना है -परि + आवरण। जिसमे 'परि' का अर्थ है 'चारों ओर' तथा 'आवरण' का अर्थ है 'घेरा' अर्थात् वह आवरण जो हमें चारों ओर से घेरे हुये है पर्यावरण कहलाता है।
■ पर्यावरण के प्रकार--पर्यावरण सामान्यतः दो प्रकार का होता है-
1) प्राकृतिक पर्यावरण (Natural Environment)
2) सांस्कृतिक या भौतिक या कृत्रिम पर्यावरण (Artificial Environment)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें